दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन की स्थिति गंभीर, एक रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव के समीप मुख्य सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दो अन्य युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी बताए जाते हैं. गंभीर रूप से घायलों में बनियापुर थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव निवासी जम्मू राय का 25 वर्षीय पुत्र उत्तीम राय बताया गया है. वही दूसरा युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी रामप्रवेश राय का 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया गया है,

जो कि बनियापुर में ही अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंकित उत्तीम कुमार के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य दो घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़