CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत सिहोरिया गांव स्थित पुल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक चालक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत युवक जिले के मढौरा थाना अंतर्गत सिहोरिया गांव निवासी स्वर्गीय दीनदयाल राय का 40 वर्षीय पुत्र फुलेना राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलेना राय बाइक से घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. घटना गांव स्थित पुलिया के समीप मुख्य मार्ग पर हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जबकि दूसरे बाइक चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. परिवार वालों के अनुसार घर लौटने के दौरान दूसरे बाइक चालक से आमने-सामने की टक्कर हुई है जिसमें उनकी मौत मौके पर हुई है. वही दूसरे युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.