दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण ट’क्कर में तीन की मौके पर मौ’त ; एक युवती पटना रेफर

दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण ट’क्कर में तीन की मौके पर मौ’त ; एक युवती पटना रेफर

SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई है. वहीं गंभीर उसे घायल एक युवती को पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवान-आंदर मुख्य सड़क की है. जहां सरेयां गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगो की मौत हुई है. मृतकों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र शर्मा के पुत्र अनीष शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव निवासी मनोज शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी तथा आंदर थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव निवासी बाबूराम साह के पुत्र जीवन के रूप में की गयी है.

वही इस हादसे में घायल यु्ती मृतक अनीस शर्मा की बहन रागनी कुमारी बताई गई है जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक बाइक पर सवार हो कर अनीस, पूजा और रागनी देईपुर गांव से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद जा रहे थे. जबकि सिंगाही गांव निवासी जीवन टेढ़ी घाट से मछली लेकर आंदर जा रहा था. दोनों बाइक तेज़ रफ़्तार में चला रहे थे. उसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ गया और दोनो बाइक पश्चिम दिशा में सड़क के किनारे आमने सामने टकरा गई.

उस टक्कर में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में एक बाइक पर सवार तीन में अनीस और पूजा की मौत हो गयी और रागनी घायल हो गई. वही दूसरी बाइक पर सवार जीवन की भी मौत हो गयी. इधर घायल रागनी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नीतीश कुमार एवं अखिलेश के देख रेख में चल रहा था. लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसज रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

71
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़