CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत चौक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत जहां सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई वही दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुर वायरलेस मोहल्ला निवासी नसीरूद्दीन अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र सरताज आलम के रूप में की गई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान उसके पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर की गई, जो कि जिले के भेल्दिन थाना अंतर्गत बाजार निवासी अशोक राम का 18 वर्षीय पुत्र जीवनराम बताया गया है.
अस्पताल प्रशासन द्वारा इस घटना की सूचना उन्हें दिए जाने के बाद वे लोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर रुप से घायल यु्वक का उपचार चल रहा है. परिजनों के अनुसार वह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई और यह हादसा हुआ है.