दो भोजपुरी सिंगर का विवाद ; भोजपुरी सिंगर के दोस्त को अपराधियों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

दो भोजपुरी सिंगर का विवाद ; भोजपुरी सिंगर के दोस्त को अपराधियों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी के दोस्त को अपराधियों ने आज 7 जनवरी की अल सुबह पीछा कर गोली मार दिया. इस दौरान भोजपुरी सिंगर का दोस्त और उसका भाई दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी दोनों भाई छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा घरारी गांव निवासी ऋषि कुमार यादव के 24 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार यादव एवं 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव बताए गए हैं.

रितेश कुमार यादव प्रमोद प्रेमी भोजपुरी सिंगर का दोस्त है.समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. वैसे कयास लगाया जा रहा है कि भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी और एक अन्य भोजपुरी सिंगर के बीच कुछ अनबन चल रहा था. इस घटना को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर उन्हें गोली मारी गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रितेश कुमार यादव आज गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर बाहर जानेवाला था और उसे छपरा जंक्शन छोड़ने के लिए उसका बड़ा भाई मुन्ना यादव बाइक से लेकर जा रहा था. इसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत बालेसरा और साधपुर गांव के बीच पुलिया पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए हैं.

जबकि मुन्ना और रितेश दोनों समीप के एक घर के बाहर रुक गए. वही सूचना के बाद दाउदपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोली लगने से जख्मी दोनों भाइयों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि रितेश के कंधे में गोली लगी हुई है तथा मुन्ना के बाजू में गोली लगी हुई है. गोली अंदर फंसी हुई है.

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनो को पीएमसीएच रेफर किया गया है. रितेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि इस मामले में जख्मी के पिता के द्वारा अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. जख्मी का बयान आने के बाद ही जानकारी हासिल हो सकेगी.

Loading

31
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़