दो शराब माफिया को उत्तर प्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो शराब माफिया को उत्तर प्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में लगभग 6 महीना पहले पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट से 17 सौ लीटर शराब पकड़ा था, जो एक ट्रक पर लोड करके सप्लाई के लिए लाया जा रहा था. उस वक्त की पुलिस ने ट्रक के चालक बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया था जो उत्तर प्रदेश के एटा जिला का निवासी था.

 

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने इस शराब को लेकर बैकवर्ड लिंकेज की जांच पड़ताल की जिसमें दो शराब के बड़े तस्कर उत्तर प्रदेश के संलिप्त पाए गए. जिनकी पहचान दीपक कुमार और कालीचरण के रूप में हुई. दोनों शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाई और एक टीम का गठन किया.

जिसमें एसडीपीओ सदर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार तथा सिपाही नीरज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रवी शंकर सिंह और तकनीकी शाखा की टीम ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के सहयोग से वहां जाकर एटा जिला से इन दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उन लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. इन आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलवा कर जल्द से जल्द इनको सजा दिलवाने के लिए पुलिस प्रयास करेगी.

साभार : आलोक कुमार

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़