CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन द बर्निंग ट्रेन होते-होते बच गई. उस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मची और यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. छपरा-सिवान रेलखंड स्थित कोपा सम्होता और दाउदपुर के बीच गेट संख्या 59 पर रविवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी जब ट्रेन के कोच संख्या S-4 में चूहा के कारण शॉर्ट सर्किट होने से उक्त कोच में आग लगा और धुंआ निकलने लगा.
यह देखकर ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. ट्रेन के रुकते ही यात्री अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरकर बेतहाशा इधर-उधर अफरा-तफरी कर भागने लगे. तब उक्त गाड़ी के आरपीएफ एस्कोर्ट पार्टी एचसी नन्द लाल साथ स्टाफ जीकेपी ईस्ट द्वारा यात्रियों को समझा बुझाकर शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाना बताया. उस दौरान उक्त ट्रेन 13:20 से 13:35 तक कूल 15 मिनट तथा 12554 13:30 से 13:35 तक कुल 5 मिनट विलंबित हुई. बता दें कि उक्त घटना आरपीएफ क्षेत्र छपरा सिविल थाना दाऊदपुर के अंतर्गत आता है.
बताया जा रहा है कि अप बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन क्लियर मिलने के बाद छपरा जंक्शन से प्रस्थान कर कोपा-समहौता व दाउदपुर स्टेशन के मध्य बनवार ढ़ाला को पार कर रही थी. तभी कुछ लोगों ने एक स्लीपर बोगी के नीचे से निकली चिंगारी को देखकर लाग लगने की बात कहकर शोर मचाना शुरू दिया. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में भय उत्पन्न होने के कारण भगदड़ मच गई और वे शोर मचाने लगे.
जिसके बाद अनहोनी की आशंका को देखकर ट्रेन चालक ने सोनिया ढ़ाला के समीप ब्रेक लगा दी. ट्रेन के रुकते हीं यात्री उतरकर कुछ दूर भाग खड़े हुए थे. तब ज्ञात हुआ कि ट्रेन के कोच संख्या S-4 में चूहा के कारण शॉर्ट सर्किट होने से उक्त कोच में आग लगी और धुंआ निकलने लगा था. जिसे ठीक किए जाने के बाद गाड़ी गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई.