Chhapra Desk – भारत कृषि प्रधान देश है तथा यहां के कृषक ब्रह्मा के स्वरूप हैं. देश की आर्थिक संरचना भी कृषि पर आधारित है. ये बातें बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक तरैया के बीजेपी विधायक जनक सिंह ने शनिवार को इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा. साथ ही एक बेहतर कृषक के रूप में अपने अनुभव का साझा भी किया. वहीं इस मौके पर उन्होंने उपस्थित कृषकों को उन्नत तथा नई तकनीक से खेती करने के गुर भी सिखाए.
विधायक ने खेती से संबंधित किसानों के समक्ष हर बिंदु पर बारीकी से प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम में अनुपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, तथा अन्य अनुपस्थित कर्मियों पर जिले के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही। रवि महोत्सव में बीज के तीनों लाइसेंसी दुकानदारों की अनुपस्थिति पर भी वे भड़क उठे। जिन पर बीएओ से कार्रवाई किए जाने को कहा. साथ ही उपस्थित सैकड़ों किसानों से अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी अपील की. प्रखंड में पदस्थापित 9 कृषि सलाहकारों में उपस्थित 8 तथा 4 कृषि समन्वयकों में से उपस्थित 3 कृषि समन्वयकों की ऑन स्पॉट किसानों के समक्ष हाजिरी लगवाई व पहचान कार्रवाई. बाकी अनुपस्थित कर्मियों पर बीएओ से कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा. उपनिदेशक पौधा संरक्षण सारण प्रमंडल कन्हैया सिंह ने कृषकों को खेती से संबंधित समस्याओं तथा उनके निराकरण यथा बीज में कीड़े लगना, सड़ने से बचाव को लेकर बुवाई से पहले बीज की उपचारित तथा दवा के बारे में भी जानकारी दी.
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर तथा कृषि समन्वयकों ने भी उन्नत खेती के गुर बताएं. इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद, शारदानंद सोनी, इंजीनियर कुमार शिवम, महेश पंडित, सावलिया सिंह, बीडीसी मुकेश चौरसिया, सुमेर राय, राम विश्वास राय, अनारमा पांडेय,बच्चा सिंह, भोला सिंह व अन्य थे.