धूमधाम से मनाया जाएगा बेलागंज कोटेश्वर धाम महोत्सव : सदर एसडीओ

धूमधाम से मनाया जाएगा बेलागंज कोटेश्वर धाम महोत्सव : सदर एसडीओ

GAYA DESK – गया जिला प्रशासन के द्वारा बेलागंज के मेन गांव स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 एवं 19 फरवरी को कोटेश्वर धाम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. कोटेश्वर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) भरत सोनी के द्वारा मंदिर परिसर में पदाधिकारीयों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की गई.

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के विस्तृत रूप रेखा की जानकारी सभी लोगों को दी गई. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दिन में दो बजे होगा. जिसमें विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा. मुख्य कलाकारों के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रथम दिन अन्य कार्यक्रम के अलावा प्रसिद्ध भक्ति गायक कुमार बिशु की प्रस्तुति होगी और अगले दिन अमृता दिक्षित प्रसिद्ध भोजपुरी पार्श्व गायिका की प्रस्तुति होगी.

इस कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था, यातायात, प्रकाश, साफ सफाई, इत्यादि के सम्बन्ध में तैयारी का जायजा लिया गया एवं इसके सम्बन्ध में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. इस कार्यक्रम के दिन यातायात के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया. भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

23
E-paper