धूमधाम से मनायी गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती

Chhapra Desk – महान शिक्षा विद, कानून विद व भारतरत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई गई. सारण जिले के अंबेडकर स्मारक स्थल एवं दिघवारा के अम्बेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से जयंती मनायी गई. इस अवसर पर कार्यकर्तओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वही वक्ताओ के द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सभी से अपील की गई.

वहीं गया में भी भीमराव अम्बेडकर जंयती पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर अशोक भारती के द्वारा डॉ आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा गया कि एक साधारण परिवार में जन्म लेकर भारत के धरती पर ही नही पूरे विश्व में अपने परिचम लहराते हुए भारत का नाम रौशन किया है. उनके कृतव को याद करते हुए भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया. आज उनके जन्म जयन्ती पर नमन करते हैं.


इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद (अधिवक्ता) जिला मंत्री संतोष ठाकुर, भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला सह संयोजकरामप्रवेश सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर अमित पासवान, सुनील रविदास, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्तागण शामिल हुए है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़