CHHAPRA DESK – बिहार के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के के पाठक के द्वारा सारण समाहरणालय सभागार में सारण जिले में शराबबंदी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुक्त, सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र पी कन्नन, जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक रजनीश, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया. अपर मुख्य सचिव के द्वारा सर्वप्रथम सारण जिला में शराब बंदी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली गयी. शराब बनाने एवं उनके बिक्री पर रोक के लिए गठित छापामारी दल के द्वारा की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली गयी तथा छापामारी दल को नई तकनीक के द्वारा छापामारी की कार्रवाई करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिया गया. बैठक में पावर प्रजेंटेशन के द्वारा सारण जिला में शराब बंदी के लिए की जाने वाली कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी गयी. अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिलाधिकारी सारण को निर्देशित किया गया कि मद्य निषेद्य के तहत जब्त वाहनों के निष्पादन पर त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि इससे राजस्व की प्राप्ति यथाशीघ्र हो सके. उन्होंने शराब निर्माण एवं इसके बिक्री पर रोक हेतु लगातार नये प्रयोग करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव के द्वारा पुलिस अधीक्षक सारण को निर्देश दिया गया कि शराब के अवैध व्यापार से जुड़े हुए लोगों के गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि इससे जुड़े परिवार इस अवैध धंधा को यथाशीघ्र त्याग दे. शराब पीने वालों की निशानदेही पर पिलाने वाले और इसके निर्माण में लगे लोगों की पहचान कर छापामारी करने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि अप्रैल से मई 2022 मे पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा 589 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से 72 पर अर्थ दण्ड लगाया गया और 487 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अप्रैल एवं मई माह में छापामारी की कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं मद्य निषेद्य विभाग द्वारा बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी शराब जब्त किया गया है. इसी कड़ी में सप्लाई चेन तोड़ने की कार्रवाई करते हुए इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जब्त मई जून माह में कुल लगभग 21436 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है.
आज की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव, के द्वारा सारण समाहरणालय स्थित जिला निबंधन कार्यालय, जिला अभिलेखागार सहित अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया और जहां व्यवस्था में कमी दिखी उसे सुधारने का आदेश अधिकारियों को दिया. जिला निबंधन कार्यालय पहुंचने पर निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिला निबंधन कार्यालय में चल रहे कार्यो का विस्तृत जायजा लिया गया तथा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निदेश दिया गया. अभिलेखागार कार्यालय के एक-एक कमरे और उसमें रखे अभिलेखों देखा गया. निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव के द्वारा जिला निबंधन कार्यालय के पास लगे नीरा स्टॉल पर भी गए और उन्होंने नीरा स्टॉल का भी निरीक्षण किया और वहाँ पर उन्होंने नीरा के उत्पादन एवं खपत की पूरी जानकारी ली तथा इस व्यवसाय में लगें लोगों को प्रोत्साहित करने का निदेश दिया.