नक्सली ठिकाने पर छापेमारी कर एके-47 व भरमार राइफल के साथ भारी मात्रा में असलहा किया गया बरामद

नक्सली ठिकाने पर छापेमारी कर एके-47 व भरमार राइफल के साथ भारी मात्रा में असलहा किया गया बरामद

GAYA DESK – गया पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा टीम के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक गया को नक्सलियों द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना के बाद गया पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल ठिकाने पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अत्याधुनिक हथियारों के साथ भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इस बात की जानकारी देते हुए गया एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम के द्वारा एक AK-47 राइफल, 2 भरमार राइफल, 2 मैगजीन एवं भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़