नगर थाना के माल गोदाम से 12 बोर का रिपीटल ग’न एवं पि’स्टल सहित अन्य सामानों की चो’री ;

नगर थाना के माल गोदाम से 12 बोर का रिपीटल ग’न एवं पि’स्टल सहित अन्य सामानों की चो’री ;

SIWAN DESK – सिवान जिले के नगर थाना स्थित मालखाना से 12 बोर का रिपीटल गन, एक पिस्टल एवं अन्य सामानों की चोरी के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया. मलखाना से चोरी किये गए सामानों को रिक्शे पर ले जा रहे कबाड़ी से लोगों के द्वारा बरामद कर पुलिस को सौंपा गया है. हालांकि फिलहाल पुलिस मालखाना से चोरी किए जाने की बात से इनकार कर रही है. लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो उक्त हथियार नगर थाना के माल गोदाम से चोरी कर ले जाया जा रहा था. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद बाजार में चोरी के हथियार और लोहे के कबाड़ को पुलिस ने बरामद कर लिया.


कबाड़ी के बोरे से बरामद किया गया हथियार

इस मामले में स्थानीय लोगो ने बताया कि श्रद्धानंद बाजार में कबाड़ी एक रिक्शा पर बोरा में कबाड़ को लेकर जा रहे थे. जिसमें एक गन जैसा हथियार दिखा. जिसको देखने के बाद लोगो ने रिक्शा को रोक लिया और जांच करने लगे. जिसके बाद कबाड़ वाली बोर से एक रिपीटल गन व एक पिस्टल बरामद किया गया. जिसे देख लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी. तब तक रिक्शा चालक और साथ में मौजूद अन्य लोग भाग गये. जिसके बाद कबाड़ वाली बोर की तलाशी ली गयी तो बोरे से सीडी कैसेट, देशी शराब की पाउच और लोहे के कबाड़ को बरामद किया गया.

नगर थाना से पहले भी होती रही है चोरी

स्थानीय लोगो ने बताया कि आये दिन नगर थाना से समानो को चोरी होती है. शुक्रवार को ही पुरानी गैस सिलेंडर चोरी कर चोर ले जा रहे थे. लेकिन लोगो ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह चोर नगर थाना के मालखाना से जब्त हथियार और अन्य समान चोरी कर ले जा रहे थे. जिसे हमलोग ने देख लिया और पुलिस को सूचना दिया. जहां नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच हथियार को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगो ने यह भी बताया की चोर नगर थाना के पीछे से चारदीवारी पार कर चोरी की घटना को अंजाम देते है. यह पहली घटना नहीं बल्कि इसके पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है. जहां नगर थाना से सामान चोरी कर कबाड़ में बेच देते हैं.

नगर इंस्पेक्टर ने क्या कहा

इस संबंध में पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा से संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम से इस संबंध में संपर्क की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ कबाड़ी वाले सामान लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद सामान को जब्त किया गया है. कबाड़ी वालों में एक युवती शामिल थी. हालांकि हथियार के संबंध में उन्होंने कहा कि यह हथियार मालखाना से चोरी नहीं की गई है. मालखाना सुरक्षित है. हथियार व अन्य सामानों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है. अगर थानेदार की बात माने तो बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर युवती ने हथियार कहां से चोरी की है.

Loading

133
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़