नगर निगम के दुकान को लेकर दो भाई पहुंचे कोर्ट तो नगर निगम ने दुकान का माल जब्त कर की तालाबंदी ; दुकान के स्वामित्व को लेकर कोर्ट में चल रहा विवाद

नगर निगम के दुकान को लेकर दो भाई पहुंचे कोर्ट तो नगर निगम ने दुकान का माल जब्त कर की तालाबंदी ; दुकान के स्वामित्व को लेकर कोर्ट में चल रहा विवाद

CHHAPRA DESK- छपरा नगर निगम द्वारा गुदरी बाजार में एक दुकान के अलॉटमेंट के बाद दो भाइयों में दुकान के स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में स्वामित्व को लेकर नगर निगम आयुक्त को भी तलब किया गया लेकिन नगर निगम आयुक्त ने कोर्ट के आदेश की परवाह किए बगैर उस दुकान को सील कर दिया था. जिसके बाद दुकान से माल निकालने की सूचना दुकानदार को दी गई थी.

उसी बीच नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने आज छपरा शहर के गुदरी बाजार पहुंचकर दुकान संख्या 14 A3 का सारा माल जब्त करते हुए दुकान में अपना ताला जड़ दिया. वहीं दुकान के सारे सामान को जब्त कर नगर निगम ले जाया गया. इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा वहां काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वही पुलिस बल को देखते हुए किसी के द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया गया.

दुकानदार ने क्या कहा

मौके पर दुकानदार रवि भूषण प्रसाद के पुत्र के द्वारा बताया गया कि बांट-बखरे को लेकर दुकान पर दो भाइयों में विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उक्त दुकान उसके पिता रवि भूषण प्रसाद के नाम पर है. जबकि उनके बड़े भाई गणेश प्रसाद के द्वारा हिस्सेदारी को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया था. जिस पर कोर्ट में केस चल रहा है. उस मामले में कोर्ट के द्वारा नगर आयुक्त को कोर्ट में पक्ष रखने की बात कही गई थी. लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं और जबरन उनके दुकान का सामान जब्त कर ताला जड़ दिया है.

क्या कहते हैं सिटी मैनेजर

वहीं मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर धीरज कुमार झा के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन को लेकर उनके द्वारा उक्त दुकान का सामान जब्त कर दुकान में तालाबंदी की गई है. इससे विशेष जानकारी उनके पास नहीं है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद इस कार्य के लिए मजिस्ट्रेट बहाल कर पुलिस बल लगाया गया और उन्होंने आदेश का पालन किया है.

Loading

70
E-paper