Chhapra Desk – पटना के विद्यापति भवन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के तत्वावधान में नगर निकाय चुनाव पर चर्चा एवं निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का अयोजन हुआ. छपरा से प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश भी शामिल हुए. उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत गांव स्वच्छ एवं समृद्ध बनेंगे एवं शहरों को विकसित एवं सुव्यवस्थित विस्तार मिलेगा. सरकार ने गांवों को शहरों की तरह स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निश्चय के तहत सभी गांव की गलियों एवं सड़कों को शहरों की तरह रोशनीयुक्त करने हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना पर नियमित अनुरक्षण सुनिश्चित करते हुए काम शुरू किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की भांति विभिन्न प्रकार के ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु व्यवस्था भी की जा रही है. बिहार नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 भी बिहार सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक है.
उन्हीने कहा कि शहरी निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं द्वारा चुने जाने से जनता के प्रति उनकी जवाबदेही सुनिश्चित होगी. शहरी निकाय की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए नगर विकास प्रमंडल और निदेशालय का गठन किया गया है. प्रमंडल स्तर पर विभाग के नोडल पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए नामित किया गया है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव एवं शहरों के विकास में निर्वाचित प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है.
उन्होंने वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधियों के बीच कहा कि आपने राष्ट्र और राज्य के विकास में समर्पित योगदान दिया है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, धर्मशाला निर्माण आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. सामाजिक दायित्वों के निर्वाह के साथ हमें अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए भी आगे आना होगा.