CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के मेयर पद पर नामांकन के उपरांत रीना यादव ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि नगर निगम में लूट-खसोट के कारण नगर क्षेत्र की स्थिति नारकीय बनी हुई है. वह मेयर बनने के बाद इस लूट-खसोट को बंद करते हुए नगर के विकासात्मक कार्यों को गति देंगी. पूर्व छात्र नेत्री श्रीमती यादव छपरा नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्र वधू तथा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ प्रीतम यादव की धर्मपत्नी हैं. बता दें कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से दो विषयों राजनीति शास्त्र और प्रबंधन में स्नातकोत्तर हैं तथा बैंक में प्रबंधकीय कार्य करने का चनको अनुभव भी है.

वह हजारों की संख्या में समर्थकों एवं ढोल नगाड़ों के साथ जोश और उत्साह के साथ नामांकन स्थल पर पहुंची. नामांकन के उपरांत जनक यादव लाइब्रेरी परिसर में सभी वार्डों से आए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह चुनाव छपरा नगर निगम का भविष्य तय करेगा. व्हाट्सएप में लगातार नगर निगम की गली गली पहुंच कर नगर वासियों से मिल रही हूं और मुझे अपार समर्थन भी मिल रहा है. निगम के मेयर बनने के बाद मैं नगर वासियों को एक सुविधा युक्त और खुशहाल नगर निगम बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. नगर में नाला, सड़क,पेयजल, शिक्षा चिकित्सा, खेलकूद, पार्क और सभी के लिए पक्का मकान शौचालय की व्यवस्था करने हेतु विशेषज्ञों का दल के साथ मैं योजना बनाऊंगी.

जरूरत पड़ने पर देश के अच्छे नगर नगर निगम का अध्ययन दौड़ा भी करूंगी. नगर वासियों को अपनी समस्याओं को आसानी से रखने हेतु और उनके समाधान के लिए अत्याधुनिक कॉल सेंटर की स्थापना करूंगी. प्रत्येक सोमवार को एक वार्ड में अपने अधिकारियों के साथ नगरवासियों की समस्याओं को सुनूंगी और उनके निराकरण के लिए फौरन कदम उठाऊंगी. उन्होंने कहा कि मेरे ससुर प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद राय ने नगरपालिका के उपाध्यक्ष के रूप में जो सपने देखे थे उसे पूरा करने हेतु संकल्पित हूं. नगर निगम के जितने भी प्रत्याशी हैं उन सभी से तुलना यदि आप करेंगे तो मेरा परिवार और मैं सबसे बेहतर दिखूंगी.

मेरा परिवार 40 वर्षों से दिन रात नगर वासियों की सेवा में तत्पर रहा है. चाहे करोना काल हो या निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर हो या निशुल्क आंख बनाना हो, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराना हो तो मेरा परिवार सब में आगे रहा है. नगर में जब कभी भी अपराधियों ने फन उठाया है मेरा परिवार उनसे मुकाबला करने हेतु आगे आया है. मेरा परिवार बेदाग रहा है. जनता का विश्वास जिस तरह से मेरे परिवार ऊपर है उसे मैं कभी भी नहीं तोडूंगी.

![]()

