नगर पंचायत चुनाव के प्रथम दिन एक भी अभियार्थी ने नहीं किया नामांकन ; सोनपुर में 20 जबकि 13 दिघवारा में एनआर रसीद कटा

नगर पंचायत चुनाव के प्रथम दिन एक भी अभियार्थी ने नहीं किया नामांकन ; सोनपुर में 20 जबकि 13 दिघवारा में एनआर रसीद कटा

CHHAPRA DESK – राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निदेश के अनुसार सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अलग-अलग नामांकन के लिए काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें सोनपुर नगर पंचायत के अनुमंडल सभागार तथा दिघवारा नगर पंचायत के डीसीएलआर कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन कार्य होगा. इस बात के जानकारी देते हुए सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को सोनपुर नगर पंचायत के कुल 21 वार्डों से नामांकन करने वाले प्रथम दिन शनिवार को एक भी अभियार्थी ने नामांकन दाख़िल नही किया है.

अवर निर्वाची पदाधिकारी सोनपुर अखलाख अंसारी ने शनिवार को बताया कि कुल 20 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. इसमें 1 मुख्य पार्षद 19 वार्ड पार्षद के पद के लिए एनआर सीट कटाये. जिसमे महिला तथा पुरुष शामिल है. वही दिघवारा नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सोनपुर अखिलेश कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन एक भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.  दिघवारा में कुल 18 वार्ड है इसके लिए प्रथम दिन कुल 13 अभ्यर्थियों ने एआर रसीद कटाये है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति