CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद सारण जिले में तस्कर नदी के रास्ते से भी शराब की तस्करी लगातार कर रहे हैं. जिसकी गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नदी क्षेत्र में गस्ती कर एक नाव को पकड़ा जिसकी तलाशी के दौरान नाव में 36 कार्टन अंग्रेजी शराब पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उस नाव को जब्त करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक राजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नदी के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है.
जिसको लेकर टीम बना उनके द्वारा छापेमारी कर एक नाव को जब्त किया गया. जिससे 36 कार्टन अवैध शराब बरामद किया गया. उस दौरान नाव से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज बिन टोली मोहल्ला निवासी अमरनाथ कुमार एवं गोविंदा कुमार तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान एक छोटी नाव भी बरामद की गई है, जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी.