CHHAPRA DESK- सारण जिले के मांझी थानांतर्गत मझनपुरा के समीप लाल बालू लदी चार नावों के पहुंचने की सूचना पाकर पहुंची मांझी पुलिस की नाविकों से जोरदार झड़प हो गई. उस दौरान नाविकों ने नाव पर सवार पुलिस कर्मियों को लेकर भागने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस कर्मी नदी में कूदकर भाग निकले.
बाद में मांझी पुलिस ने लाल बालू लदी एक नाव व दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया. जबकि बालू लदी तीन नाव को लेकर संचालक व नाविक भागने में सफल रहे. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने मांझी के सीओ धनञ्जय कुमार व बीडीओ रंजीत सिंह के साथ रिविलगंज तथा दाउदपुर पुलिस को भी सूचना देकर बुला लिया. हालांकि मौका पाकर नाव पर सवार नाव संचालक व मजदूर आदि भाग निकले.
लेकिन बालू लदी एक नाव व दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. वही देर शाम तक पदाधिकारी नाव को कब्जे में लेकर उसे जब्त करने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे.