नरमुंड लेकर बीच सड़क पर दौड़ रहा था कुत्ता ; लोगों को देख छोड़कर भागा

नरमुंड लेकर बीच सड़क पर दौड़ रहा था कुत्ता ; लोगों को देख छोड़कर भागा

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के एकमा प्रखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नरमुंड लेकर भाग रहा कुत्ता लोगों को देखकर नरमुंड सड़क पर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद जब लोगों ने उस नरमुंड को देखा तो पता चला कि वह किसी नवजात का सिर है. जिसके बाद यह बात आग की तरफ फैल गई. घटना एकमा प्रखंड के ब्लॉक रोड की है. जहां सीएचसी रोड में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम संचालित होते हैं.

खोजबीन के बाद बच्चे का शव भी समीप के झाड़ी से बरामद किया गया. इस दौरान यह चर्चा का विषय बन गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी नर्सिंग होम वाले की करतूत है. इधर सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्चे के धर और शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

जहां, मेडिकल टीम के द्वारा बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सीएचसी रोड में अवैध रूप से अनेक नर्सिंग होम संचालित किए जाते हैं. जहां गर्भपात का धंधा जोर शोर से चलता है. जिसके एवज में वे लोग मोटी रकम वसूलते हैं.

Loading

24
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़