CHHAPRA DESK- अगर नर्सों की दादागिरी और गुंडई देखनी हो तो आ जाइए छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में. अगर ड्यूटी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं है और आप वीडियो बनाने लगे तो आपको भी ऐसे ही नर्सों के हाथों पिटना पड़ सकता है. अगर नर्सों से बचकर निकल गये तो दलालों से बचना बिल्कुल ही मुश्किल है. जी हां ! वायरल वीडियो में दिख रहा पूरा मामला छपरा के सदर अस्पताल के ओपीडी का है. जहां 14 अक्टूबर को दो युवक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने 12 बजे के करीब सदर अस्पताल के ओ पी डी में गये थे.
वहां कार्यालय में सम्बंधित डॉक्टर को नहीं देख एक युवक द्वारा वीडियो बनाया जाने लगा. जिसे देख वहां बैठी दो नर्सों को नागवार गुजरा. जिसके बाद दोनों नर्सो ने अस्पताल कर्मी की मदद से दोनों युवको को पकड़ लिया. फिर क्या था ! एक नर्स ने डंडे से दोनों लड़को की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस बाबत जब सदर अस्पताल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ एस डी सिंह से फोन पे बात कि गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. घटना के विषय में जानकारी प्राप्त कर जांच कराया जाएगा.