नवजात बच्ची को अस्पताल परिसर में छोड़कर भागे परिजन ; मानवता हुई शर्मसार, चाइल्ड लाइन ने एसएनसीयू में कराया भर्ती

नवजात बच्ची को अस्पताल परिसर में छोड़कर भागे परिजन ; मानवता हुई शर्मसार, चाइल्ड लाइन ने एसएनसीयू में कराया भर्ती

CHHAPRA DESK – छपरा में एक बार फिर मानवता शर्मसार होते नजर आई है. जहां एक बच्ची के जन्म पर परिजनों ने उसे छपरा सदर अस्पताल परिसर में फेंक दिया और फरार हो गए. इस बात की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के द्वारा भगवान बाजार थाने को सूचित किया गया. जिसके बाद भगवान बाजार थाना के द्वारा इस बात की सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप यादव से दिखाया गया.

जिसके बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा उसे छपरा एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. जहां एसएनसीयू ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ऋषि कपूर के द्वारा बच्ची का उपचार किया गया. इस दौरान एसएनसीयू ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि बच्ची की स्थिति फिलहाल गंभीर है. उपचार किया जा रहा है. वही यह विषय चर्चा का विषय बना रहा.

बताया जाता है कि एक महिला छपरा सदर अस्पताल स्थित शौचालय के समीप पहुंची और शौचालय के समीप ही कपड़े में लपेटी गई बच्ची को रखकर कुछ काम करने लगी. जिसके बाद कुछ देर बाद वह महिला बच्ची को कपड़े में लपेटे हुए वहीं छोड़कर रफूचक्कर हो गई. कुछ देर तक महिला का पता नहीं लगने के बाद जब लोगों ने देखा कि उस कपड़े में एक बच्चा लिपटा हुआ रो रहा है, तो इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई.

Loading

51
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़