नववर्ष की पार्टी मनाने ससुराल से पत्नी को लेकर पहुंचे घर तो घर का नजारा देख उड़ गए होश ; आभूषण समेत कीमती सामानों पर चोरों ने कर दिया था हाथ साफ

नववर्ष की पार्टी मनाने ससुराल से पत्नी को लेकर पहुंचे घर तो घर का नजारा देख उड़ गए होश ; आभूषण समेत कीमती सामानों पर चोरों ने कर दिया था हाथ साफ

CHHAPRA DESK –   नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए पत्नी को ससुराल से लेकर जब घर पहुंचे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. घर के आभूषण समेत सभी कीमती सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गिरी टोला आर्य नगर नगर निवासी अधिवक्ता सुबोध सिंह के घर का है.

अधिवक्ता सुबोध सिंह बीते वर्ष 30 दिसंबर को सोनपुर स्थित अपने ससुराल गए थे. जहां से वह अपनी पत्नी को लेकर आज 1 जनवरी को छपरा शहर के गिरी टोला अपने आवास पहुंचे तो घर के अंदर प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गए. घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. वहीं आल्मीरा भी टूटा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें समझते देर नहीं लगी थी उनके घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की शिकायत नगर थाना को की गई. इस संबंध में अधिवक्ता सुबोध सिंह ने बताया कि आज जब वह अपने घर पहुंचे तो तो उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि घर में 8-10 लाख के स्वर्ण आभूषण थे. जिसे चोर चुरा लिये हैं. वही घर से कई कीमती सामान भी गायब है. सभी सामानों की जांच कर सही आकलन किया जा रहा है.

हालांकि इस मामले में उनके द्वारा नगर थाना को इस घटना की सूचना दे दी गई है. बता दें कि नववर्ष के उल्लास में जहां पूरा शहर जश्न मनाने में डूबा था. वहीं चोरों ने भी अपना जश्न सुबोध कुमार अधिवक्ता के घर पर चोरी कर मनाया. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़