नवोदय विद्यालय के छात्र की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत ; विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर गड्ढे में मिला शव

नवोदय विद्यालय के छात्र की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत ; विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर गड्ढे में मिला शव

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत नवोदय विद्यालय देवरी के एक छात्र की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. उसका शव विद्यालय से करीब डेढ किलोमीटर दूर पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. घटना बीती संध्या की बताई गई है. हालांकि इस मामले में विद्यालय प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. मृतक सिवान जिले के दुरौंदा थाना अंतर्गत रुकुंदीपुर मठिया गांव निवासी अरुण कुमार गिरी का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है.

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदित्य दरियापुर थाना अंतर्गत नवोदय विद्यालय देवरी में नौवीं कक्षा का छात्र था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि आदित्य की मौत के बाद परिजनों में खासा आक्रोश हैं.

परिजनों का आरोप है कि विद्यालय की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. कर्ज लेकर बड़ी मुश्किल से वह लोग बच्चे को नवोदय विद्यालय में पढ़ा रहे थे ताकि उसका भविष्य बन सके. वहीं विद्यालय प्रशासन कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है.

Loading

21
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़