नव वर्ष पर सोनपुर में अपराधियों की फायरिंग से दहशत ; 12 घंटे के अंदर दूसरी बार हुई गोलीबारी

Chhapra Desk- सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद चक मोड़ के समीप नव वर्ष की देर शाम अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद बाजार में दहशत व्याप्त हो गया. यह घटना उस क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दूसरी बार हुई है. आज देर शाम हुई इस फायरिंग के विषय में बताया जाता है कि बीते 31 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गोविंद चक पेट्रोल पंप स्थित मिठाई की दुकान पर बगल के गांव के कुछ युवाओं के बीच दुकानदार से तू-तू, मैं-मैं हुआ था. जिसे आसपास के लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला को रफा-दफा कर दिया था. उसी विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम लगभग 10 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उक्त मिठाई की दुकान पर पहुंचकर काउंटर को तोड़फोड़ किया तथा वहां 5 राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं दुकान के अंदर हुई इस मारपीट की तस्वीर दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. इस मामले में दुकान के संचालक चक दरिया के मोहन कुमार यादव ने 7 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन दिया है.

दुकानदार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले 31 दिसंबर की शाम ₹50 हजार रंगदारी की मांग की थी. उनके द्वारा रुपए देने में असमर्थता जताई गई तो आरोपियों ने शनिवार को यहां पहुंच कर मारपीट किया तथा फायरिंग की. इस मारपीट में दुकान का काउंटर का शीशा फूट गया. इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर के कार्यकारी थानाध्यक्ष देव आनंद कुमार ने बताया कि सूचक के आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं इस मारपीट को लेकर गोविंद चक में तनाव व्याप्त है.


वहीं दूसरी ओर बीती शाम एक स्कॉर्पियो सवार ने घेघटा के समीप सड़क के बगल में लगाए ट्रैक्टर को धक्का मार दिया था. ट्रैक्टर घेघटा का बताया जा रहा है. वही इस बात को लेकर ट्रैक्टर मालिक तथा स्कार्पियो सवार में हाथापाई हुई. जिसके बाद मारपीट से बचने के लिए स्कार्पियो सवार हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़