CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत पहलेजा ओपी क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने नशा करने के लिए पैसा नहीं देने पर पिता की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक पहलेजा ओपी क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्व मिश्री साह का 50 वर्षीय पुत्र खखुनी साह बताया गया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के पुत्र सोनू कुमार साह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उसने बताया है कि उसका भाई दीपक नशे का आदी है. नशा करने के लिए बीती रात्रि वह पिता से पैसे मांग रहा था.
नहीं देने पर जब तक वे लोग कुछ समझते तबतक उसने चाकू निकालकर उन्हें घोंपना शुरू कर दिया. जिसके बाद वह फरार हो गया. इसके बाद में लोग जब तक उपचार के लिए ले जाते तबतक उनकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.