Chhapra Desk – 26 नवंबर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय सभागार से प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभातफेरी को सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस मौके पर सभी कर्मियों, अधिकारियों को भी नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई. इस मौके पर फलैक्स एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से नशे के कुप्रभाव एवं स्वास्थ्य पर होने वाले कुपरिणामों के विषय में रैली के माध्यम से जागरूकता फैलायी गई.
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण जिले में एक तरफ पूरी सख्ती के साथ प्रभावकारी रूप से नशाबंदी कानून को लागू किया जाएगा तो दूसरी तरफ व्यापक जागरूकता के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उत्पाद विभाग के द्वारा भी उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा नशा मुक्ति पर जागरुकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई.