नहीं रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ; गुरुग्राम के मेदांता में ली अंतिम सांस

नहीं रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ; गुरुग्राम के मेदांता में ली अंतिम सांस

CHHAPRA DESK – समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे ली. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से परिवार और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं देश भर में उनके समर्थकों और विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक गलियारे में भी शोक की लहर दौड़ गई.

वहीं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सैफई के लिए ले जाया गया है. इस दौरान जब शव यात्रा मथुरा के मांट और बाजना से गुजरी तो वहां पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी. जोसके बाद उनका शव आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर पहुंचा, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जमा हुई थी. शव यात्रा को देख लोगों की आंखे नम हो गईं.

सैफई पंडाल में कल होगा अंतिम संस्कार

अंतिम दर्शन के लिए मुलायम यादव का पार्थिव शरीर उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा. जहां मंगलवार को सैफई पंडाल में अंतिम संस्कार कराया जाएगा. बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8:16 पर अंतिम सांस ली. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़