CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हरिमोहन गली के समीप उचक्को ने नाटकीय ढंग से एक महिला के गले से सोने का चेन एवं ₹20 हजार नकद सहित पर्स उड़ा दिया. जिसके बाद वह महिला चीखती-चिल्लाती रह गई. बताते चलें कि वह महिला बाजार कर हरिमोहन गली में जा रही थी. उसी बीच एक उचक्का आया और बोला कि आप अपना गले से सोने का चेन निकालकर पर्स में रख लीजिए कोई झपट लेगा.
यह सुनकर वह महिला गले से सोने का चेन निकालकर पर्स में रख रही थी, उसी बीच उसके साथ दूसरे उचक्के ने उसका पर्स झपट लिया और फरार हो गया. जिसके बाद वह चीखती-चिल्लाती रह गई. जिसके बाद वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और वह महिला नगर थाना पहुंची.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित महिला सिवान जिले की रहने वाली संध्या देवी बताई गई है जो कि किसी विशेष कार्यवश छपरा आई थी और उचक्कों का शिकार बन गई.