नाटकीय ढंग से डेढ महीने बाद युवती दिल्ली से बरामद

नाटकीय ढंग से डेढ महीने बाद युवती दिल्ली से बरामद

CHHAPRA DESK – वैशाली से लापता युवती को डेढ़ महीने के बाद सारण पुलिस ने नाटकीय ढंग से दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली में बरामद किया है. हालांकि युवती की बरामदगी में बाल संरक्षण इकाई, मिशन मुक्ति फाउंडेशन एवं रेलवे चाइल्ड लाइन की अहम भूमिका रही.


परिजनों के गुहार के बाद बाल संरक्षण इकाई के प्रियंक कानूनगो बाल कल्याण समिति सदस्य सुनील कुमार के नेतृत्व में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सहयोग से छपरा जंक्शन रेलवे लाइन कोऑर्डिनेटर घनश्याम भगत एवं अमित कुमार के द्वारा कई दिनों तक रेकी करने के बाद शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप से सोनू नामक एक चाय वाले को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद मामला परत-दर-परत खुलता गया.

उसकी निशानदेही पर लड़की को लेकर भागने वाले वेंडर आनंद कुमार को छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर उस लड़की को दिल्ली से बरामद किया गया. हालांकि उसका प्रेमी बचकर भाग निकलने में सफल रहा है. दिल्ली से बरामद की गई युवती वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली है जोकि 24 नवंबर को घर से अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण 18 दिसंबर को उनके द्वारा बाल संरक्षण इकाई को इसकी सूचना दी गई.

सूचना के बाद राष्ट्रीय बाल एवं अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के निर्देश पर बाल कल्याण समिति सदस्य सुनील कुमार के नेतृत्व में मिशन मुक्ति फाउंडेशन से रेस्क्यू टीम का गठन किया गया. जिसके बाद रेलवे चाइल्डलाइन के सहयोग से बड़े ही नाटकीय ढंग से उस लड़की की बरामदगी दिल्ली से हुई है.


विदित हो कि प्रेमी से मिलने के लिए वह लड़की घर से भागी थी. 40 दिन पहले सोनपुर मेला गये एक अवैध वेंडर के साथ उसकी मुलाकात हो गई और वह उसी के साथ फुर्र हो गई. नया आशिक उसे लेकर लुधियाना चला गया, जहां 1 महीने उसके साथ मौज-मस्ती करने के बाद उसे उसके पुराने प्रेमी के पास दिल्ली पहुंचा दिया. पुलिस पीछे लगी थी.

जांच के क्रम में पता चला कि उस लड़की से मोबाईल पर सर्वाधिक बातचीत छपरा के चाय वाले सोनू से ही हुई थी. उसका मोबाइल नंबर ट्रेस होने के बाद छपरा जंक्शन से वेंडर आनंद को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसका पहला प्रेमी सोनू दिल्ली से फरार है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़