GAYA DESK – गया जिले में मोहनपुर थाना की पुलिस ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके भाई पर गोली चलाने के आरोपी बालू माफिया और शराब माफिया सुदामा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 14 दिसंबर 2022 को मोहनपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिक युवती घर का सामान लेकर बाजार से लौट रही थी,
उसी दौरान रास्ते में सुदामा यादव एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा नाबालिक युवती का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की घटना की जा रही थी. जिसकी जानकारी नाबालिग युवती के भाई अजय कुमार को हुई तो वह अपनी बहन को बचाने के लिए गया था. जहां आरोपियों द्वारा इनके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए गोली मार दी गई थी. गोली इनके पीट को छेद करते हुए बाहर निकल गयी थी. जहां पर वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े थे. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास को लोगों की भीड़ लगने लगी, तो भीड़ को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले थे.
जिसके बाद मोहनपुर थाना में नाबालिक युवती के भाई अजय कुमार के द्वारा कांड संख्या 1155/22 दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ किया गया और जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी तब वादी द्वारा एसएसपी के जनता दरबार में जाकर जान-माल का खतरा होने की शिकायत किया गया था. जिसके बाद मोहनपुर थानाध्यक्ष को करवाई कर आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर कांड के फरार आरोपी सुदामा यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुदामा यादव बालू और शराब माफिया है और उसपर थाने में हत्या, डकैती, लूट सहित कई मामले दर्ज है. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही उन लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
साभार – धीरज गुप्ता