CHHAPRA DESK – नामांकन जुलूस में उमड़ी भीड़ और जनसमर्थन देख राखी गुप्ता गदगद हो उठी और चहकते हुए उन्होंने कहा कि अब मेरी जीत सुनिश्चित है. लोगों ने बिहार सुंदरी के रूप में नहीं मुझे एक कर्मठ समाजसेवी के रूप में पसंद किया है. बिहार सुंदरी का खिताब मैंने अपने टैलेंट से जीता था, लेकिन मेयर का चुनाव अपने कर्म और जनता के विशाल समर्थन के कारण जीतूंगी. मेरी जीत सुनिश्चित हो चुकी है.
नामांकन जुलूस कघ यह भीड़ भाड़े की भीड़ नहीं थी. शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले से महिलाएं और पुरुष हमारे नामांकन रैली का हिस्सा बने. जिसके लिए वह सभी का आभार प्रकट करती हैं. लोगों का यही प्यार उन्हें मेयर की कुर्सी पर बैठ आएगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के समय हजारों की संख्या में मिले प्रत्यक्ष आशीर्वाद से ऊर्जान्वित महसूस कर रही हूं. इस उत्साहित जन-सैलाब को देखकर मेरा कर्म में विश्वास कई गुणा बढ़ गया है.
अपने छपरा नगर के हर पहलू के विकास हेतु मेरे द्वारा लिया गया संकल्प और दृढ़ हो चुका है. आप सबों की शुभकामना से सम्पूर्ण शहर के जन जन की आवाज बनने का प्रयास करूंगी. आपका वोट महज एक वोट नहीं आपके, आपके परिवार, आपके समाज के पंचवर्षीय उन्नति की कुंजी है. अतः इसे यूं ही बर्बाद कर अपने उत्थान का रास्ता न काटें.
नामांकन के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर नामांकन स्थल डीडीसी कार्यालय से शहर का भ्रमण कराते हुए कार्यालय तक ले गई. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर फूल माला और पुष्प वर्षा कर राखी गुप्ता व वरूण गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया. जैसे ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत कर नगर भ्रमण पर निकली है.