निकलनी थी जिसकी डोली अब उसी घर से निकलेगी अर्थी ; कथा मटकोर के दिन ही घर में छा गया मातम

निकलनी थी जिसकी डोली अब उसी घर से निकलेगी अर्थी ; कथा मटकोर के दिन ही घर में छा गया मातम

CHHAPRA DESK – जिस घर से दुल्हन की डोली निकालनी थी, अब उसी दिन उस घर से दुल्हन की अर्थी निकलेगी. घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत खबसा गांव की है. जहां आज कथा-मटकोर की तैयारी जोर शोर से चल रही थी. दिन में शिव चर्चा का प्रवचन चल रहा था. उसी क्रम में उस झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. जिसमें शिव चर्चा कर रही 7 महिलाएं झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घर में मेहंदी लगाने की रस्म भी अदा की जा रही थी.

उसी क्रम में आग लगने से दुल्हन भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसकी मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. इस सूचना के बाद उस घर में कोहराम मच गया. वही शादी का सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया है. छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उस दुल्हन की हुई मौत के बाद वापस छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

मृत युवती जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत खबसा गांव निवासी पारू महतो की 22 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी बताई गई है. वहीं गंभीर रूप से झुलस कर घायलों में जगदेव महतो की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं परमेश्वर प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी, टीमन महतो की 40 वर्षीय पत्नी शैल देवी, दहाड़ी प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, जिरजोधन साह की 55 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी एवं होती लाल महतो की 18 वर्षीय पुत्री फुलकुमारी शामिल हैं.

जिसमें मंजू देवी और राजकुमारी देवी का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. बताते चलें कि जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत खबसा गांव में कथा मटकोर की तैयारी को लेकर शिव चर्चा के दौरान एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई आग लगने से घर में शिव चर्चा कर रही दर्जनभर महिलाएं झुलस गई. उस दौरान घर में रखा शादी समारोह के लिए सारा सामान, नकद रुपए एवं आभूषण जलकर स्वाहा हो गया. वहीं घर में शिव चर्चा कर रही महिलाओं के साथ दुल्हन बनने के लिए तैयारी में जुटी नीतू कुमारी भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसकी मौत रास्ते में हुई है. अब कल डोली की जगह उसकी अर्थी निकलेगी.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़