GAYA DESK – निगरानी विभाग की टीम ने बिहार के गया से भ्रष्ट सीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह दाखिल खारिज कराने के नाम पर यह घूस के तौर पर रुपए मांग रहा था. इसकी शिकायत निगरानी पटना में की गई थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने छापेमारी कर रिश्वतखोर सीओ विनोद कुमार चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गया के खिजरसराय अंचल से सीओ विनोद कुमार चौधरी की गिरफ्तारी की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर खिजरसराय सीओ के द्वारा नकदी की मांग की गई थी. इसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी में दर्ज कराई थी. शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को निगरानी की टीम पहुंची. इसके बाद गया जिले के खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय से सीओ विनोद कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.
निगरानी ने रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ भ्रष्ट सीओ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे साथ लेकर पटना लौट गई. 15 हजार की राशि के साथ रंगे हाथ घूसखोर सीओ विनोद कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. यह गया जिले के खिजरसराय अंचल में पोस्टेड थे. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई निगरानी की टीम के द्वारा की जा रही है.