CHHAPRA DESK – पूरे संसार को जो अपने आप में समाहित कर रखा है वह शब्द है ” मॉ ” ! जिसके उच्चारण मात्र से दुखों का हरण होता है. उसी मॉ की याद में पत्रकार सह ब्यूरो प्रमुख अमन कुमार सिंह के द्वारा अपनी मॉ स्वर्गीय स्व विभा सिंह के 26वें पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन अपने आवासीय परिसर सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत मीरपुर जुअरा गांव में किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लोगों का उपचार किया गया.
वहीं आवश्यकतानुसार उन मरीजों का पैथोलॉजिकल जांच कर निशुल्क दवाएं भी दी गई. पूर्व प्राचार्य राजबंशी सिंह की धर्मपत्नी स्व विभा सिंह के 26वें पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में लोक कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वीसी फारुख अली, चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर ओंकार नाथ, डॉ बीएनपी सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रभु यादव, स्थानीय मुखिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं पत्रकार शामिल हुए. वही परिवार के सदस्यों के द्वारा भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.
तदुपरांत, स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया गया, जो कि सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा और सैकड़ों मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाएं भी दी गई. वहीं स्वास्थ्य कैंप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा वहीं स्वास्थ्य कैंप के समीप सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार के द्वारा रेत पर स्वर्गीय विभा देवी की सजीव आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इसी उद्देश्य से उनके द्वारा अपनी पत्नी के पुण्यतिथि पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया.