नीतीश को शराबबंदी का आइना दिखा रहे छपरा के ग्रामीण ; शराब भट्ठी को ध्वस्त कर वीडियो खुद किया वायरल

नीतीश को शराबबंदी का आइना दिखा रहे छपरा के ग्रामीण ; शराब भट्ठी को ध्वस्त कर वीडियो खुद किया वायरल

CHHAPRA DESK – नीतीश सरकार भले ही शराबबंदी का ढोल पीट ले, लेकिन शराबबंदी के हकीकत से रूबरू छपरा के ग्रामीण नीतीश को शराबबंदी का आइना दिखा रहे हैं. इसके साथ ही शराब भट्ठी ध्वस्त कर उसे खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर इसे नीतीश सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मामला सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना व हेमंतपुर गांव से सामने आया है, जहां के लोगों ने चंवर में चल रहे शराब निर्माण के ठिकाने पर धावा बोल भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

इसके साथ ही इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है जिसमें ग्रामीण खुद बतला रहे हैं कि इस मामले में नीतीश सरकार और जिला पुलिस दोनों फेल है. मौके पर मौजूद धर्मेंद्र सिंह, विनय कुमार, रूपेश कुमार, मनोहर राय, विनय राज अन्य ग्रामीणों का कहना था कि प्रतिबंध के बावजूद जिले के कई स्थानों पर शराब की बिक्री और चुलाई का धंधा जारी है.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़