Chhapra Desk- पटना से अमनौर जाने के क्रम में लोजपा (राम विलास पासवान) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का परसा स्थित खलीफा चौक पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर पासवान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परसा चौक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अमनौर मकेर व मढ़ौरा में जहरीली शराब पीने से दिनोदिन मरने वाले कि संख्या में वृद्धि होना एक दर्दनाक घटना है.
बिहार में शराब माफियाओ को सरकार का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण बिहार में शराब बनाने का गोरखधंधा चालू है जिस कारण लोगो की मौत हो रही है और ये हत्या का दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन जरूरी है. स्वागत करने वालो में लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, महासचिव गौतम पासवान, निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राम नरेश राय, कुमार अशोक शैलेन्द्र राय, सुरेंद्र राय, साधु राय, माधव मुरारी, रत्न पासवान, मिथलेश राय, जयलाल राय, हरेंद्र प्रसाद राय, अवधेश राय, विधान राय, पप्पू यादव, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.