नृत्याचार्य स्व० केशव प्रसाद स्मरण उत्सव कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव विभोर

नृत्याचार्य स्व० केशव प्रसाद स्मरण उत्सव कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव विभोर

CHHAPRA DESK- नृत्याचार्य स्व केशव प्रसाद स्मरण उत्सव पर संस्कार भारती की सारण इकाई एवं नटराज संगीत कला संस्थान द्वारा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर राखी गुप्ता, संस्कार संस्कार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री सुरभित दत्त, कैलाशपति प्रसाद, डॉ के पी श्रीवास्तव, नागेन्द्र वर्मा और विवेक समदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विवेक समदर्शी ने कहा कि स्वo केशव प्रसाद ने 1970 में नटराज संगीत कला संस्थान की स्थापना की थी. जहां कला साधक आज भी जुड़ें हैं. यह कार्यक्रम उनकी याद में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि कला और संगीत के माध्यम से मनुष्य की तमाम विकृतियों को दूर किया जा सकता है. कला जीवन को संवारती है.

वहीं मुख्य अतिथि महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती और नटराज संगीत कला संस्थान भारतीय परंपरा को जीवंत रखने में जो योगदान दे रही है, वह सराहनीय है. आज के दौर में जब नई पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है वैसे में उन्हें भारतीय परंपरा, नृत्य और गायन शैली से अवगत कराना सराहनीय कार्य है. उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने संस्कार, संस्कृति और परंपरा को सहेजना हम सब का कर्तव्य है.

कार्यक्रम में संस्थान के युवा कलाकारों ने नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुति दी. जिसमें सौम्या कुमारी, भैरवी सौम्या, स्वस्तिका, सौम्या आकांक्षा, अदिति नंदिनी आदि ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, विश्वनेक समदर्शी, डॉ अनुपम कुमार, कौशलेश गर्ग, प्रियंका कुमारी, ललितेश गर्ग आदि उपस्थित थे. मंच संचालन चंचला तिवारी ने किया.

Loading

99
E-paper