नेपाल में भारत से पहुंचाया गया कालाबाजारी का चावल जब्त

नेपाल में भारत से पहुंचाया गया कालाबाजारी का चावल जब्त

SIKTA DESK – पड़ोसी देश नेपाल के भिस्वा बाजार में वीरगंज भंसार कार्यालय के अधिकारी ने गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्यवाई करते हुए गोदाम में भारतीय इलाके से तस्करी कर कालाबाजारी के लिए रखा गया 311 बोरा कतरनी चावल बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार 20 किलो के 311 बोरी सृष्टि सोनाम चावल भिस्वा बाजार बिस्मिल्लाह मियां तेली के घर में किराए के गोदाम से बरामद की गई है.

चावल किसका है इसका खुलासा नही हो सका है. हालांकि नेपाली प्रशासन के इस कार्रवाई से भारत की ओर से सीमा पर तैनात एसएसबी व कस्टम अधिकारियों की तैनाती के बावजूद भारतीय इलाके से हो रही खाद्यान्न तस्करी की पोल खुल गई है.

गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में नेपाली भंसार के अधिकारी खगेन्द्र साह तथा सशस्त्र के फल थापा समेत बंजारी व भिस्वा चौकी के पुलिस बल शामिल थे. गौरतलब है कि सीमा पर दोनों देश के जम्बोजेट सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के वावजूद भारी मात्रा में पड़ोसी देश के भीष्वा बाजार में तस्करी का चावल जब्त होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

साभार : अमर कुमार गुप्ता

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़