Chhapra Desk – अगर मन में जज्बा और जुनून हो तो किसी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं होता. इसे चरितार्थ करने जा रहे हैं बिहार के दो युवा. आरा जिले के सहार थाना अंतर्गत धौरी गांव निवासी मनीष सिंह और कुंदन कुमार दोनों दोस्त है और दोनों ने नेशनल रिकॉर्ड बनाने के लिए ठानी है. अब दोनो युवा 4200 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पर साथ हैं. अपने 20 दिनों के मैराथन दौड़ के दरम्यान 16वें दिन दोनों दोस्त छपरा पहुंचे.
इस दौरान हलचल न्यूज से बातचीत के क्रम में मनीष सिंह एवं कुंदन सिंह ने बताया कि दोनों नेशनल रिकॉर्ड बनाने के लिए मैराथन दौड़ पर निकले हैं. जहां मनीष सिंह मैराथन दौड़ पर है वही कुंदन कुमार साइकिलिंग पर. दोनों दोस्त एक साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाने की ठानी और निकल गए अपने जुनून को पूरा करने. अब तक 29 जिला को पार करते हुए वे छपरा पहुंचे. यहां से हाजीपुर, पटना, दानापुर होते हुए आरा पहुंचेंगे, जहां उनका मिशन पूरा होगा.
इस दौरान दोनों ने बताया की उनकी यह सफलता बिहार के लिए पहला रिकॉर्ड होगा. इसके बाद उनके द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मंदसौर के समीरा सिंह ने 6 महीने में 15000 किलोमीटर की दूरी पारकर रिकॉर्ड बनाया था.