नेशनल सर्विस कैम्प में बिहार का प्रतिनिधत्व कर लौटी सारण की स्काउट टीम ; छपरा जंक्शन पर टीम का हुआ जोरदार स्वागत

Chhapra Desk – भारत स्काउट गाइड के नेशनल लेवल सर्विस कैंप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत स्काउट गाइड, सारण की 3 सदस्यीय टीम छपरा लौटी. जहां टीम का स्वागत स्काउट मास्टर अमन राज सहित अन्य स्काउट एवं गाइड ने किया. बताते चलें कि हरियाणा के पलवल जिला में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित नेशनल लेवल सर्विस कैंप में सारण की टीम ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. इस टीम में सारण जिले से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट दीपू कुमार, अनूप कुमार और इंद्रजीत कुमार शामिल रहे. वहीं इस शिविर मे पूरे भारत के अलग अलग राज्यों के प्रतिभागी भाग लिये.

शिविर से वापसी के बाद उन्होंने बताया कि वहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसे वे अपने जीवन में उतारने का पूरा प्रयास करेंगे. इस अवसर पर स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि स्काउट गाइड को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है. जिससे कि वे सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहें. साथ की आपदा या किसी भी परिस्थिति में समाज के लिए मददगार साबित हो सके.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़