नेहरू युवा केंद्र के 49 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra Desk – आज दिनांक 14 /11/ 2021 को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र की 49 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रमना मैदान आरा में हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार एकलव्य टीम एवं भोजपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. हैंडबॉल प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला बिहार एकलव्य पटना और भोजपुर बीच खेला गया. जिस के मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि राजेंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ अनिल कुमार सिंह नमामि गंगे के जिला युवा परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह दैनिक जागरण के वरीय पत्रकार शमशाद प्रेम के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में खेल के मुख्य अतिथि धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खेल केवल शरीर विकाश ही नही बल्कि मानशिक बौद्धिक ,शारीरिक या कह सकते हैं कि सवागीण विकाश का जरिया हैं. वर्तमान समय मे जहाँ युवा टेक्नोलॉजी के पीछे भाग रहे हैं यही नेहरू युवा केन्द्र भोजपुर ऐसे आयोजन करा कर युवाओ में एक नही ऊर्जा का संचार कर रहा हैं जो सराहनीये हैं. यही नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एक ऐसा संगठन है जो हमारा युवाओ के विकाश के लिए अग्रसर रहती हैं आज अपने स्थापना दिवस के अवसर पर उसी का एक उदारण प्रस्तुत किया ऐसी प्रतियोगिता करा कर इस खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में रोहित कुमार ,खेल को सफल बनाने में हैंडबॉल भोजपुर के सचिव अभिषेक कुमार सिंह हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुग्रीव कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयमसेवक नवनीत ओझा,विकाश कुमार, भुवन पांडे,अंकित कुमार इत्यादि का सहयोक प्रदान हुआ.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़