नेहरू युवा केंद्र ने वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम का किया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र ने वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम का किया आयोजन

GOPALGANJ DESK – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र, गोपालगंज द्वारा आयोजित “वसुधैव कुटुम्बकम” विषय पर आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का शुभारंम्भ गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉनवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी को स्काउट की छात्राओं द्वारा तिलक लगा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी को युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, से गुरूप्रीत सिंह द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया.

इस अवसर पर डी ए भी उच्च विद्यालय की छात्राओं खुशी सिंह, सुहानी सैनी, अंजली कुमारी आदि द्वारा भ्रूण हत्या एवं बेटा और बेटी मे भेद-भाव मिटाने आदि के उद्देश्य से सामाजिक कुरितियों पर कुठाराघात करते हुए बड़े ही मार्मिक ढंग से मंचन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो श्रोताओं को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी नें कहा कि हम जो भी यहा उपस्थित हैं किसी ना किसी बेटी की ही संतान हैं. साथ ही आज के समाज में कभी आपनें ये नही देखा या सुना होगा कि किसी बेटी ने माता-पिता को घर से निकाल दिया हो या उनकी देख भाल ना किया हो.

इस नाट्य मंचन में आपनें देखा इसलिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ. सरकार द्वारा बेटियों को हर प्रकार से आगे बढ़ने, उनके उत्थान, उन्हे आत्मनिर्भर बनाने आदि के लिए योजनायें चलायी जा रही है और उनके प्रतिफल भी दिख रहे हैं. पंचायती राज संस्थाओं के सभी महत्वपूर्ण पदों को बेटियां शूशोभित कर रही हैं. हमें विश्वास है समाज में बेटा और बेटी का फर्क शीघ्र समाप्त हो जायेगा. पूरे विश्व के लिए मोटे अनाज के गुणवत्ता और महत्व को बताते हुए कहा कि बाजरे जैसे मोटे अनाज से हमारा स्वास्थ्य, इम्यूनिटी पॉवर के साथ शारीरिक विकास और क्षमता में आश्चर्यजनक वृद्धि होती है.

जो आज अत्याधिक लोकप्रिय गेंहू और चावल में उतना नही मिलता. हम सब भी आज से बीस-तीस बर्ष पहले तक मोटे अनाज का इस्तेमाल अपने भोजन के लिए प्रचुर मात्रा में करते थे. लेकिन धीरे धीरे हमारे बीच से गायब होने से हम तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. पुन: हमें उन मोटे अनाजों को अपने भोजन के रूप में अपनाना होगा.


जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रा खुशी सिह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रवि कुमार सिंह जिला ट्रेनर स्काउट गाईड, प्रोफेसर पीके उपाध्याय,सुनील कुमार स्वयं सेवक एवं नेहरू युवा केन्द्र के सभी कर्मी,सहित सैकड़ो छात्र-छात्रा उनके अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

Loading

34
E-paper