नौकरानी से दुष्कर्म के बाद वीडियो बना वायरल की धमकी दे वर्षों किया यौन शोषण ; प्राथमिकी दर्ज

नौकरानी से दुष्कर्म के बाद वीडियो बना वायरल की धमकी दे वर्षों किया यौन शोषण ; प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नौकरानी से दुष्कर्म करने के साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल की धमकी देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. महिला ने अपने किए कार्य की मजदूरी नहीं देने से तंग आकर पुलिस में मालिक के खिलाफ दुष्कर्म एवं यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है.

 

पीड़ित महिला के अनुसार बंसोही गांव निवासी राजू सिंह के घर में महिला और उनके जेनरल स्टोर में उसका पति काम करते थे. वर्ष 2019 में दुर्गा पूजा के मेला में सभी परिजनों के जाने पर मालिक के द्वारा खाना बनाने के बहाने उसे रोक लिया गया. वहीं रात्रि में अश्लील हरकतें की जानें पर जब वह चिल्लाने लगी तो उसे पटकर राजू सिंह और विजेश सिंह के द्वारा बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया गया. वही विजेश सिंह के द्वारा घटना का विडियो बना लिया गया और वायरल करने की धमकीं से यौन शोषण करने लगे.

जिससे वह चुप हो गई. वह पति को सारी बाते बताई और किए काम की मजदूरी मांगने लगी तथा थाना पुलिस को वर्ष 2021 में आवेदन दिया गया पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं मजदूरी मांगने पर पति से मारपीट की गई. इसी दौरान 22 जून 2022 की रात्रि में राजू सिंह पलानी का टाटी फारकर अंदर घुस गये और पुनः दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. उसके चिल्लाने पर आस पास के लोगों के आने पर वह भाग गये. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए आवेदन पत्र फर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़