नौनिहाल घर जा रहे साइकिल सवार किशोर को अनियंत्रित कार ने रौंदा

नौनिहाल घर जा रहे साइकिल सवार किशोर को अनियंत्रित कार ने रौंदा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गंडक नहर के समीप अनियंत्रित कार ने एक किशोर को रौंद दिया जिससे उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. मृतक परसा थाना के परसौना गांव निवासी बुधन बांसफोड़ का 14 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार बताया गया है, जो अपने घर से नहर के रास्ते तरैया के मुरलीपुर गांव अपने नौनिहाल जा रहा था.

तभी मुरलीपुर गंडक नहर के समीप एक कार ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में आनन फानन में रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां बिंदु देवी सहित अन्य परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चीख पुकार मच गई.

मृतक के परिजनों ने बताया की कल्लू अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान शिंघा बजाने का कार्य करता था. शिंघा को लेकर अपने मामा के घर आ रहा था कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर थाने लेकर चली गई है. पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़