पंखा का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

पंखा का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत अरवा गांव में पंखे का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला जिले के खैरा थाना अंतर्गत अरवा गांव निवासी जंग बहादुर सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह बीती देर शाम स्टैंड फैन का स्विच ऑन करने गई तभी उसे करंट का तेज झटका लगा और वहीं पर गिरकर अचेत हो गई.

जिसके बाद चिकित्सक द्वारा जांच कराया गया तो पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है. इस सूचना के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़