पंखे का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत ; देसी चिकित्सा के चक्कर में गई जान

पंखे का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत ; देसी चिकित्सा के चक्कर में गई जान

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मढौरा गांव में करंट लगने से अचेत एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक मढौरा थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है रोहित घर में लगे पंखे के स्विच को जैसे ही ऑन करने गया था, तभी उसे करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसे अचेत पाकर परिजन देसी चिकित्सा में लगे और उसके शरीर पर भस्म व राख से मालिश करने लगे. लेकिन शरीर में कोई कंपन नहीं देखकर लोग उसे लेकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए. हालांकि समाचार प्रेषण तक परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper