Chhapra Desk- छपरा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड में मतदान है. रिविलगंज, जलालपुर , नगरा /खैरा, कोपा थानान्तर्गत मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों / अवैध आग्नेयास्त्र धारको , मिनीगन फैक्ट्री देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई के मद्देनजर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें मुनेश्वर प्रसाद सिंह , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, इन्द्रजीत बैठा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढौरा, सौरभ जयसवाल, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) सारण, ज्योति कश्यप, पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान ) सारण , पुलिस निरीक्षक ALTF सारण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रिविलगंज / जलालपुर / नगरा / खैरा / कोपा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से को एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस ने रिविलगंज प्रखंड के रिविलगंज थानान्तर्गत महोब्बत परसा , खरवार , जलालपुर प्रखण्ड के कोपा एवं जलालपुर थानान्तर्गत कोपा , मधोपुर , किशनपुर , जलालपुर , नगरा प्रखण्ड के नगरा एवं खैरा थानान्तर्गत कोरिया , खैरा , खुदाईबाग तकिया , तुजरपुर , नगरा , अफौर आदि पंचायत / गाँवों में संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों / बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जो मतदान / मतगणना के दौरान विधि – व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले. कोविड -19 को देखते हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है.