पटना के एक होटल में रची गई थी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के ह’त्या की सा’जिश ; ट्रिपल म’र्डर में हिस्ट्रीशीटर शू’टरों के पीछे पड़ी है पुलिस

पटना के एक होटल में रची गई थी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के ह’त्या की सा’जिश ; ट्रिपल म’र्डर में हिस्ट्रीशीटर शू’टरों के पीछे पड़ी है पुलिस

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित उनके दो गार्डों की हत्या में कई खुलासे हो रहे हैं लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस ट्रिपल मर्डर की कहानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में लिखी गई थी. जिसके लिए अन्य राज्यों के शूटरों को बुलाया गया था. वहीं शुटरों के साथ डील की गई थी. जिसके बाद एसटीएफ ने होटल में छापेमारी भी की.

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फ्रेजर रोड के एक होटल में आशुतोष की हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया गया था. वारदात में शामिल शूटरों को होटल बुलाया गया। इसमें कुछ पटना के हैं तो कुछ अपराधी दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना पर एसटीएफ की टीम दो दिन पूर्व उस होटल में गई थी. चर्चा है कि उस होटल से एसटीएफ ने एक व्यक्ति को उठाया है. लेकिन, अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं.

जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर शूटरों से की गई पूछताछ

आशुतोष शाही मर्डर की हत्या मामले में सीसीटीवी में दिखे चार शूटर की पहचान के लिए एसआईटी ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की गई. शातिरों को फुटेज दिखाकर शूटर की पहचान कराने की कोशिश की गई. एफआईआर में बाइक सवार चार शूटर को अज्ञात आरोपी बनाया गया है.


मुजफ्फरपुर में 21 जुलाई को अपराधियों ने गोली मारकर आशुतोष शाही की हत्या कर दी थी. वहीं, गोली लगने से उनके दो बॉडीगार्ड निजामुद्दीन और राहुल की भी मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़