पटना मरीन ड्राइव पर दोनों हाथ में पि’स्तौल लेकर लड़की ने बाइक पर किया स्टंट ; वायरल होने पर पुलिस ने किया गि’रफ्तार

पटना मरीन ड्राइव पर दोनों हाथ में पि’स्तौल लेकर लड़की ने बाइक पर किया स्टंट ; वायरल होने पर पुलिस ने किया गि’रफ्तार

PATNA DESK – राजधानी पटना का मरीन ड्राइव आजकल चर्चा का केंद्र बना रहता है. यहां शाम होते ही स्टंट करने वालों की चल निकलती है. लेकिन इधर बीते महीने एक युवती के द्वारा बाइक पर पिस्तौल लेकर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन ऐसा ही दूसरा मामला फिर प्रकाश में आया है. जहां बाइक के पीछे बैठी लड़की को हाथ में हथियार लहराते देखा गया. पुलिस ने अब उस लड़की को अरेस्ट कर लिया है.पूछताछ में पता चला कि लड़की का जन्मदिन था. उसे अपना जन्मदिन यादगार बनाना था.

इसलिए उसके साथी विशाल ने उसे दो बंदूक लाकर दी. लड़की फिर बाइक पर अपने साथी के साथ बैठ गई. साथी बाइक चलाता रहा और लड़की पीछे खड़े होकर दोनों हाथों में बंदूक लिए उन्हें लहराती रही. लड़की ने फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी उसके साथी विशाल की तलाश जारी है. वह फरार चल रहा है.पटना सिटी एसपी नुरुल हक ने बताया कि जल्द ही लड़की के साथी विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़